WIDGEO

शनिवार, 20 अक्तूबर 2012

शनि शांति के उपाय

परिहार ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र
मु. पो. आमलारी, वाया- दांतराई
जिला- सिरोही (राज.) 307512
मो. 9001742766,9001846274,02972-276626
Email-pariharastro444@gmail.co
आजकल आम जातक भी शनि से भयभीत हैं कई बार ऐसा होता हैं की शनि दोषी नहीं होने पर भी यदि उसे कोई शनि दोष के बारे में बता देता हैं तो वह परेशान हो जाता हैं परन्तु शनि  जितना अशुभ माना जाता हैं  उतना ही वह शुभ भी हो सकता हैं कोई भी ग्रह कभी शुभ या अशुभ नहीं होता वह अपनी अपनी जन्मांग स्थिति के अनुसार शुभ और अशुभ बनता हैं यदि शनि जन्मांग में शुभ हैं परन्तु निर्बल हैं तो उसका शुभ फल प्राप्त नही होता और नहीं अशुभ फल मिलता हैं   परन्तु शनि जन्मांग में अशुभ होने पर जातक को अधिक परेशान करता हैं ऐसी स्थिति में शनि की शांति के उपाय करना चाहिए .........
१..शनि निर्बल होकर जब अशुभ फल दे तो लोहे की वस्तुओ, काले तिल, उड़द, तेल, चमड़े से बनी वस्तु, काला कम्बल, काला कपडा , काला छाता कुल्थी जूते अदि का दान किसी योग्य  गरीब या ब्राह्मण को देना चाहिए |
२..जब शनि अशुभ हो तो मजदूरो को उनकी मजदूरी अवश्य दे उनसे बेगार कभी नहीं ले |
३..किसी विकलांग की सेवा और उसको कोई उपयोगी वस्तु दे |
४शनि दोष निवारण के लिए किसी शुभ शनिवार से प्रारंभ कर १०० ग्राम तेल में २५० ग्राम गुड डालकर बुलबुले उठने तक गर्म करे फिर उसे निचे उतारकर उसमे अपनी छाया देखे फिर उसे रोटी पर रखकर किसी काली गाय या काले कुते को खिलाये |
५..शनिवार के दिन जब शुभ योग बन रहा हो तब तेल में पुड़ी तलकर बनाये फिर काले बैंगन की उसी बचे तेल से सब्जी बनाये सब्जी को पुड़ी पर रखकर पैकेट बनाये इस प्रकार पैकेट बनाकर भिखारी या किसी असहाय व्यक्ति को खाने को दे ऐसा आप २१ शनिवार करे तो आपको अवश्य राहत प्राप्त होगीं |
६..शनिवार के दिन से प्रारंभ कर तेल का दीपक जलाकर शनि मंत्र ॐ प्राम प्रिम प्रौम सः  शनये नमः  का जप करे तो राहत मिलेगी |
७..शनिवार को उड़द की दाल के बड़े बनाकर कौओ  को खिलाने पर शनि दोष कम होता हैं |
८..शनिवार को हनुमान चालीसा बजरंग बाण का पाठ करने पर भी राहत मिलती हैं |
९..शनिवार को सूर्यास्त के पश्चात् एक तेल का दीपक काला धागा बड़ा और जल लेकर पीपल के पेड़ की परिक्रमा   करते हुए सात बार धागा लपेटे इस समय शनि देव का स्मरण करते रहे फिर जल चढ़ाकर दीपक जलाते हुए शनि देव से प्रार्थना करे की मुझ पर कृपा करे और मेरी समस्याए कम हो जाये ऐसा करने पर भी राहत मिलती हैं 
१०..काले सुरमे को सर पर से सात बार उतारकर जमीं में दबाने पर भी राहत मिलती हैं आप भी यदि शनि पीड़ा के कारण परेशान हैं तो इनमे से कोई उपाय अपनी सुविधा के अनुसार करे तो अवश्य शनि देव की कृपा प्राप्त होगी  ॐ शांति   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें