WIDGEO

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2012

महाशिवरात्रि पर करे अपनी मनोकामनाओ की पूर्ति

परिहार ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र
मु. पो. आमलारी, वाया- दांतराई
जिला- सिरोही (राज.) 307512
मो. 9001742766,9001846274,02972-276626
Email-pariharastro444@gmail.co
फाल्गुन कृष्ण  पक्ष की चतुर्दशी को महा शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता हैं |इस दिन  शिव की पूजा करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होकर साधक की वांछित मनोकामना की पूर्ति करते हैं |इस दिन किये जाने वाले प्रयोग शीघ्र फलदायी होकर साधक को धर्म ,अर्थ ,काम और मोक्ष की प्राप्ति कराते हैं |इसलिए महा रात्रियो में भी इसका विशिष्ट स्थान हैं |इस दिन यदि आप भी किसी समस्या का समाधान प्राप्त करना चाहते हैं अथवा अपनी किसी मनोकामना की पूर्ति करना चाहते हैं तो इस दिन आपको सर्व प्रथम नहा धोकर पवित्र होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए |अब अपने पूजा घर में जाकर एक बाजोट पर भगवन शिव की तस्वीर को लाल कपडे के ऊपर स्थापित करे |एक थाली बाजोट के सामने रखे उसमे शिव का कोई यंत्र या शिवलिंग को स्थापित करे| इन पर पुष्प ,चन्दन, अक्षत, मोली अर्पित करे|   फिर  धुप  दीप जलाकर मन्त्र का जप करे जहा तक संभव हो मन्त्र का अधिकाधिक जप करने चाहिए जिससे फल की प्राप्ति भी शीघ्र  हो सके 
१...रोग निवारण प्रयोग 
महा मृत्युंजय यंत्र की पूजा कर इस मन्त्र का अधिकाधिक जप करना चाहिए 
ॐ जूं सः 
पारद शिवलिंग को स्थापित कर इस दिन उसका पूजन करने से जातक को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता हैं शिवलिंग पर इस दिन दूर्वा  अर्पण करने से आरोग्य की प्राप्ति होती हैं 
ॐ त्रय्म्बक्म यजामहे सुगंधिम पुष्टि वर्धनम |
उर्वारुक मिव बन्धनात मृत्योर्मुक्षीय  मामृतात ||    
गुड से बने शिवलिंग की पूजा भी आरोग्य दायक हैं 
२..आर्थिक समृद्धि प्राप्त करने हेतु 
महा शिवरात्रि को प्रदोष कल में स्फटिक शिवलिंग को स्थापित कर गंगा जल से स्नान कराये फिर पंचामृत से स्नान कराये फिर बिल्व पत्र चढ़ाये और धुप दीप जलाकर ॐ नमः शिवाय का जप करे फिर प्रतिदिन पूजन करने से आर्थिक समृद्धि में वृद्धि होती हैं |
इस पर दुपहरिया के पुष्प अर्पित करने से अचल संपत्ति की प्राप्ति होती हैं 
ॐ श्रीम ऐं  ॐ मन्त्र का जप कर अभिषेक करने से आर्थिक विकास होता हैं 
३..शीघ्र   विवाह के लिए 
जिस कन्या के विवाह में विलम्ब हो रहा हो उन्हें इस दिन एक बजोट पर लाल कपडा बिछाकर शिव पार्वती अथवा माता पार्वती की तस्वीर   को स्थान दे फिर धुप दीप जलाकर पुष्प चढाकर निम्न मन्त्र का अधिकाधिक जप करे यदि किसी प्रिय से विवाह करना चाहती हो तो भगवन शिव पार्वती से शीघ्र विवाह की कामना कर कात्यायनी यंत्र का पूजन करे इसके प्रभाव से शीघ्र   विवाह होता हैं 
हे गौरी शंकर अर्धांगिनी यथा त्वं शंकर प्रिया 
तथा माँ कुरु कल्याणी कान्त कांता  सुदुर्लभं   
पुरुष जातक इस मन्त्र का जप करे 
ॐ गौरी आवे शिवजी ब्याहे अमुक का विवाह तुरंत सिद्ध करे देर न करे जो देर होए शिव का त्रिशूल पड़े गुरु गोरखनाथ की दुहाई फिरे 
४...संतान सुख प्राप्ति के लिए 
महा शिवरात्रि के दिन शिवलिंग को शुद्ध जल से स्नान कराकर धतूरे के फुल चढाने से पुत्र की प्राप्ति होती हैं फल से बने शिवलिंग की पूजा करने से भी संतान की प्राप्ति होती हैं 
संतान प्राप्ति की कामना कर निम्न मन्त्र का जप भगवन शिव ध्यान करते हुए करना चाहिए 
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रूद्र प्रचोदयात |
५...पारिवारिक गृह क्लेश निवारण हेतु 
शिवरात्रि को दुग्धाभिषेक करके बिल्व पत्र चढ़ाये भगवन शिव से गृहस्थ सुख की कामना करते हुए ॐ नमः शिवाय का जप करे 
६..व्यापर वृद्धि के लिए 
पारद शिवलिंग की पूजा करे 
७  राजकीय सेवा प्राप्ति के लिए फुल से बने शिवलिंग की पूजा करना चाहिए 
इस प्रकार आप भी इस शिवरात्रि को अपनी इच्छा नुसार प्रयोग कर लाभ उठाये |
परिहार ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र
मु. पो. आमलारी, वाया- दांतराई
जिला- सिरोही (राज.) 307512
मो. 9001742766,9001846274,02972-276626
Email-pariharastro444@gmail.co

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें