WIDGEO

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2013

नजर दोष कि पहचान एवं उपचार:-


नजर दोष कि पहचान एवं उपचार:-
ज्योतिषाचार्य वागा राम परिहार 09001742766,09001846274  
नजर दोष अर्थात नजर लगना एक बहुप्रचलित शब्द है हमारे धार्मिक ग्रंथो मे भी नजर लगने के बारे मे जानकारी दि हुई है वर्तमान मे आप लोगो मे भी नजर लगने का कहते हुए सुना जा सकता है । विषेशकर जब कोई बच्चा बिना किसी कारण रोना प्रारभ कर दे ,बच्चा दुध नही पी रहा हो ,दुध पन उचित समय पर कराने के उपरोत भी शारिरीक विकास नही हो पर रहा या दवाईया देने उपचार करवाने पर भी उमके स्वास्थ मे सुधार नही हो पा रहा हो तो नजर लगना कहते है । एवं इसका आमजन विशिष्ट उपाय भी समय विशेष पर करते है जिससे राहत भी मिल जाति है ।
नजर लगने का अर्थ इससे भी कही आर्थिक व्यापक है नजर लगने के कारण बच्चे तो क्या बडे भी प्रभीवित हो जाते है जिसके कारण उनका काम मे मन नही लगता ,हमेशा बुझे बुझे एवं शिथिल रहना कही भी सुख चैन प्राप्त नही होता मन उदास रहना ,बात बात पर बिना किसी वजह के क्रोधित हो जाना ,हमेशा चिेता ग्रस्त रहना , खान पान के प्रति अरूचि सोचने विचारने कि शक्ति कम हो जाना एवं किसी किसी कि अच्छी बात को भी स्वीकार नही करना नजर दोष से ग्रस्त व्यक्ति चाहते हुए भी अपनी अच्छाईयो को व्यक्त नही कर पाते है अर्थात कहा जाए कि नजर दोष के कारण किसी व्यक्ति का सर्वागीण विकास रूक गया है तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी

नजर दोष से बचाव के उपाय:-नजर दोष से बचाव के लिए अपने ईष्ट पर पुर्ण श्रद्वा एवं विश्वास रखे यदि कभी अनजाने  मे आपसे कोई गलती हो जाए तो क्षमा माग ले यदि ईष्ट देव की नियमित अराधना न कर सके तो क्षमा माग ले यदि ईष्ट देव की नियमित अराधना न कर सके तो उनके दिवस पर धुप दीप जलाकर प्रसाद अवश्य चढाए
अपने घर मे पोछा लगाने के पानी मे थोडा नमक अवश्य डाले पुजा स्थल मे गंगाजल रखे माह के किसी एक दिन घर सभी कोनो मे पंचामृत से शुद्विकरण कर गंगाजल का छिडकाव करे
दिन मे एक बार जब भी पुजा करे तब गुग्गुल कि धुनी देनी चाहिए महिने मे एक बार गुग्गल कि धुनी को घर के सभी कोनो मे अवश्य घुमाए
अपने सिर पर से सात बार नमक को उतारकर अग्नि मे न डाल सके तो शैचालय मे डालकर फ्लश चला दे
नजर दोष से प्रभावित व्यक्ति सिर पर से सात बार नमक ,मिर्च व राई उतारकर अग्नि मे डाल देवे ऐसा करने पर नजर अवश्य दुर हो जाती है
किसी काम मे मन नही लगता हो स्वास्थय मे सुधार न हो तो रविवार के दिन भैरव मंदिर मे मदिरा चढाए आपकि परेशनिया दुर हो जाएगी
यदि दवाईया काम नही कर रही हो तो शुक्रवार कि शाम को अपने सिरहाने एक सिक्का रख दे शनिवार के दिन उसे श्मशान मे जाकर फेक दे फिर बिना बोले बिना पीछे देखे घर पर आकर स्नान कर ले उसके स्वास्थ मे अवश्य सुधार होने लगेगा
नजर दोष लगने पर मोतीचुर के साथ लड्ड अपने सिर पर से सात बार उतारकर कुत्ते को खिला दे यदि हाथी मिल जाए तो हाथी  को खिलाना भी नजर दोष को दुर करता है
जिन्हे बार बार नजर लग जाती हो नजर लग जाने के कारण उन्हे अनेकानेक परेशानियो का सामना करना पडे तो उसे पगतिदिन धुप दिप जलाकर गायत्री माता का ध्यान करते हुए गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करना चाहीए  यदि संभव हो तो अपने कार्यस्थल पर घर पर गायत्री मंत्र का अनंष्ठान अवश्य कराये
ऊ भूभुर्व स्वः तत्सवितुर्वरेण्य भर्गो दवस्य धीमहिे धीयो योन नः प्रचोदयात ।
अपने घर के मुख्य द्वार के समीप श्वेतार्क का पौधा लगाए इससे नजर दोष का बचाव होता है
घर से बाहर नितलते कुल्ला करके निकला करे कभी भी अपवित्र अवस्था दुध ,दही खाकर, गुड खाकर, स्त्री को रजस्वला होने की स्थिती मे ,बिना स्नान किये ,सुगंधित वस्तुओ का प्रयोग कर नही जाना चाहीए विशेषकर पुर्णिमा व अमावस्या के दिन इन दोनो दिन इस प्रकार के प्रयोगो से बचना चगहीए।
कार्य व्यवसाय पर नजर लगने पर मुख्य द्वार पर एक काले धागे मेेेेेे सात लाल मिर्च एवं बीच मे एक निबंु बंाधकर लटका दे तो नजर दोष से बचाव हो सकता है काले घोडे की नाल प्राप्त कर शनिवार के दिन कार्यस्थल या घर के मुख्य द्वार पर लगा ले काले घोडे कि नाल का बना छल्ला दाए हाथ कि मध्यमा अंगुली मे धारण करे े
बच्चो को नजर दोष से बचाव हेतु चंादी का चंद्रमा या चंाद मोती लाॅकेट अभिमंत्रित करवाकर धारण करे
पांचमुखी रूद्राक्ष माला मे एक सात मुखी रूद्रक्ष ,एक आठ मुखी रूद्राक्ष व एक पारद गोली डालकर धारण करे
जब कोई व्यक्ति नजर दोष के कारण आर्थिक रूप से परेशान हो जाए धन आता हो लेकिन खर्च होता चला जाए अंत्यत परिश्रम के प्श्चात भी आर्थिक लाभ कि स्थिती न बने ,आक्समिक खर्च कि स्थिती बन जाए तो शुक्रवार के दिन एक शहद कि शीशी मे ग्यारह सफेद ग्ंुाजा के दाने डालकर धुप दीप जलाकर इसके सामने श्री सुक्त के ग्यारह पाठ करे इससे अपनी आथिक समस्या कम होने लगती है  ।
नजर दोष से ग्रसित जातक किसे भी प्रकार कि परेशानी अनुभव करे तो आप अभिमंत्रीत त्रिशक्ति लाकेट किसी विद्वान ज्यािितषी कि सलाह अनुसार धारण करे
नजर दोष के कारण वाहन दुर्घटना की स्थिती बने ,वाहन बार बार खराब होने लगे बीच सडक मे ही वाहन मे पक्चर ,डीजल की कमी या अन्य प्रकार की कोइ शिकायत आए तो एक लाल कपडे मे आठ छुआरे लेकर किसी शुभ समय पर धुप दीप जलाकर ऊ हं हनुमते नमः का 108 बार जाप कर वाहन पर बाध दे वाहन के सामने हैडिल पर अभिमंत्रीत त्रिकोन मंगल यत्रं लगाए तो वाहन संबधित परेशानी दुर हो जाती है
नजर दोष के कारण आपका कार्य अवरूद्व हो तो मंगलवार से प्रारभ कर प्रतिदीन सरसो के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालिसा का पाच बार जाप करे ध्यान रखे आप मांस मंदिरा के सेवन से दुर रहे
नजर दोष के निवारण के लिए शनिवार के दिन काले या हरे कपडे मे एक सुखा जटा वाला नारियल कच्चे कोयले ,लोहे कि किल 124 ग्राम बादाम सिर पर से सात बार उतारकर बहते जल मे प्रवाहित करे ,ऐसे आप करेगे तो नजर दोष से मुक्ति मिल जायेगी ।              
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें