WIDGEO

बुधवार, 7 नवंबर 2012

सर्व सुख प्राप्ति के लिए दीपावली पर करे अष्ट लक्ष्मी आराधना

परिहार ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र
मु. पो. आमलारी, वाया- दांतराई
जिला- सिरोही (राज.) 307512
मो. 9001742766,9001846274
Email-pariharastro444@gmail.co
प्रत्येक व्यक्ति को धन के साथ -साथ और भी सुखो की जरुरत बहुत अधिक आवश्यक होती हैं |कहते हैं धन सब कुछ नही पर बहुत कुछ अवश्य हैं |इसलिए दीपावली पर यदि इन सुखो की प्राप्ति के लिए भी कुछ उपाय कर लिए जाये तो  आपका तन -मन हर्षित हो जायेगा  आप जीवन के प्रति पूर्ण  रूप से न सही पर फिर भी संतुष्ट हो जाते हैं परन्तु इन सबके लिए आप पर अष्ट लक्ष्मी की कृपा होनी जरुरी हैं तभी आप  संतुष्ट रह सकते हैं दीपावली के दिन अष्ट लक्ष्मी की पूजा अर्चना से धन के साथ यश ,विद्या , ऐश्वर्य ,तेज ,सौन्दर्य ,भाग्य और धैर्य की प्राप्ति होकर आप अष्ट लक्ष्मी की कृपा से  इन सब सुखो का भोग भी कर सकते हैं | शास्त्रों में ८ प्रकार के लक्ष्मी के रूप बताये गए हैं ........इन सब रूपों की पूजा आप भी करे ...........
इसके लिए आप दीपावली के दिन एक बाजोट पर लाल कपडा बिछाकर उस पर केसर और लाल चन्दन से अष्ट दल बनाये  | इसके पास में ही सवा मुट्ठी चावल रखकर उस पर कलश रखे पास में ही लाल कपडे पर माता अष्ट लक्ष्मी की तस्वीर को स्थान दे | अब फल ,मिठाई ,धुप दीप जलाकर अष्ट लक्ष्मी पर कुमकुम,फुल चढाते हुए पूजा करे यदि संभव हो तो मन्त्र जप में कमल गट्टे की माला का उपयोग करे पूजा करते हुए आप इन मंत्रो का जप करे .......
ॐ आध्य लक्ष्म्ये नमः ,
ॐ विद्या लक्ष्म्ये नमः,
 ॐ सौभाग्य लक्ष्म्ये नमः ,
ॐ अमृत लक्ष्म्ये नमः ,
ॐ काम लक्ष्म्ये नमः ,
ॐ सत्य लक्ष्म्ये नमः ,
ॐ भोग  लक्ष्म्ये  नमः,
 ॐ योग लक्ष्म्ये नमः 
इस प्रकार अष्ट लक्ष्मी की पूजा से आपको सुख शांति और समृद्धि प्राप्त होगी .................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें