WIDGEO

सोमवार, 3 दिसंबर 2012

सूर्य दोष निवारक औषधि स्नान


ज्योतिषाचार्य वागा राम परिहार 
मोब ..९००१७४२७६६,९००१८४६२७४ 
आयुर्वेद में जिस प्रकार किसी रोग को दूर करने हेतु विभिन्न प्रकार की औषधियों का सेवन कराया जाता हैं ,कुछ विशेष तेलों की मालिश  की जाती हैं उसी प्रकार ज्योतिष में भी सूर्य कृत दोषों को दूर करने हेतु औषधि स्नान करवाया जाता हैं | आयुर्वेद में रोगों को त्रि दोषज  मानकर किसी रोग की चिकित्सा की जाती हैं तो ज्योतिष में इन्ही त्रिदोषज का कारण ग्रहों को माना जाता हैं | इससे  भी अधिक सभी प्रकार के दुखो का कारण भी इन्ही ग्रहों को माना जाता हैं | जब सूर्य जन्मांग में अशुभ होकर स्थित हो और उससे  आपको कई प्रकार की समस्याओ का सामना भी करना पड़ रहा हो तो आपको सूर्य औषध स्नान करना चाहिए जिससे सूर्य कृत अरिष्ट का शमन हो सके ......
औषध स्नान हेतु आवश्यक सामग्री ....इलायची ,खस, मधु ,लाल रंग के पुष्प, मेनसिल, देवदार 
सर्व प्रथम आप औषधि स्नान का निश्चय करने हेतु अपने लिए शुभ दिन यथा रविपुष्य ,रविवार के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का चयन करे जो आपके नाम के अनुसार भी शुभ हो |इस दिन से आपको स्नान प्रारम्भ करना  हैं |सबसे पहले   इस सामग्री को आप कूट पिछ्कर किसी बोतल में डाल देवे | फिर स्नान करने से एक घंटे पूर्व इसे जल में भिगो देवे इसके बाद स्नान करे इस प्रकार फिर प्रतिदिन स्नान करने से कुछ ही समय पश्चात् आपको सूर्य देव की कृपा प्राप्त होने लगती हैं 
ज्योतिषाचार्य वागा राम परिहार 
मोब ..९००१७४२७६६,९००१८४६२७४ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें